राज्य विशेष किशोर पुलिस, कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग के द्वारा दिनांक 20.03.2015 को दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान, शास्त्रीनगर में गुमशुदा एवं बरामद किशोरों की पूर्ण विवरणी " trackthemissingchild.gov.in" पोर्टल पर अपलोड करने के लिए राज्य के सभी जिलों (रेल जिलों सहित) से एक-एक पुलिसकर्मी को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया........जिससे ऐसे किशोरों से संबंधित सूचना अद्यतन रहे तथा आम जनों के लिए सर्व-सुलभ हो सके........
No comments:
Post a Comment
इस पोस्ट पर आप अपने विचार अवश्य लिखें !
अरविन्द पाण्डेय .